खबरों के मुताबिक रानी चटर्जी दिसंबर महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रही है। हालांकि वो किस्से शादी करने जा रही है ये साफ नहीं हो पाया है। भोजपुरी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट रानी चटर्जी लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड और टेलीविजन अभिनेता से शादी करने की योजना बना रही है लेकिन वो अभी अपने होने वाले पति को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती हैं।
इसके साथ ही रानी ये जरूर बताया कि उनका ये सीक्रेट बॉयफ्रेंड एक टीवी एक्टर है। उन्होंने कहा, मैं इतनी जल्दी अपने बॉयफ्रेंड की पहचान उजागर नहीं करना चाहती, वर्ना हमारा प्यार, दुनिया को पता चल जाएगा, लेकिन मैं अपने प्रशंसकों से वादा करती हूं कि मैं उनसे शादी के कुछ महीने पहले ही आपसे मिलवाऊंगी।
रानी चटर्जी ने ससुरा बड़ा पैसावाला से भोजपुरी सिनेमा में अपनी शुरूआत की थी। वे नागिन, चांदनी, छोटकी दुल्हन और घरवाली और बाहरवाली जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रानी चटर्जी भोजपुरी स्टार पवन सिंह से अफेयर की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियो में रही थीं।