अब सैफ अली खान ने अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ हुए तलाक पर खुलकर बात की है। हाल में सैफ अली खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' के सिलसिले में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो अमृता सिंह से अलग होने जा रहे थे तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो यह बात अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को कैसे बताएं?
सैफ के अनुसार बच्चों को इस बात की जानकारी देना सबसे कठिन काम था। सैफ अली खान ने कहा, 'यह दुनिया की सबसे कठिन चीज है। मैं चाहता हूं कि मैंने इस चीज को अलग तरह से डील किया होता। मुझे नहीं लगता है कि मैं इस सच के साथ कभी भी साधारण रह पाऊंगा।
सैफ अली खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, किसी भी बच्चे पर खराब माहौल का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। आप चाहते हैं कि उनको किसी भी परिस्थिति में अच्छा माहौल मिले। जीवन खूबसूरत होता है और इसे केवल शिकायतों में नहीं गुजार देना चाहिए। कभी-कभी दो मां-बाप का एक साथ होना आपके लिए बहुत अच्छा नहीं हो सकता है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि बच्चों को किसी भी हालत में अच्छा बचपन मिले और आपका रिश्ता उनके साथ अच्छा रहे।