बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद प्रतियोगी भी इससे दंग है और दूसरे एपिसोड में इस रिश्ते को लेकर कई प्रश्न किए गए। हाउसमेट्स का कहना है कि अनूप कहते हैं कि हम रिलेशनशिप में हैं, लेकिन जसलीन ऐसा नहीं मानती हैं। इस पर जसलीन का कहना था कि उन्होंने ऐसा कब कहा। अनूपजी तो उनके सब कुछ हैं।