'बिग बॉस 13' फेम शेफाली बग्गा को हुआ डेंगू, आईसीयू में भर्ती

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (12:21 IST)
बिग बॉस 13 फेम और न्यूज प्रेजेंटर शेफाली बग्गा को बीते दिनों डेंगू हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। शेफाली बग्गा अब ठीक हो गई हैं और उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने प्रशंसकों को थम्स अप जेस्चर करती नजर आ रही हैं।

 
शेफाली बग्गा आईसीयू में भर्ती हैं। तस्वीर में शेफाली अस्पताल के बेड पर दिख रही हैं। उनके हाथ में ग्लूकोज लगा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती थी लेकिन अब मैं ठीक हूं। आपकी प्रार्थना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी ली।
 
उन्होंने लिखा, इसके अलावा हर कोई कृपया अपना ख्याल रखें, डेंगू की स्थिति वास्तव में बुरी है। यह मेरे जीवन में पहली बार था जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह भी एक आईसीयू में। यह वास्तव में मेरे लिए डरावना था, लेकिन उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरा ख्याल रखा।
 
बता दें कि शेफाली बग्गा एक प्रसिद्ध मीडिया चैनल में न्यूज एंकर रह चुकी हैं। बिग बॉस में भी उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी