शहनाज ने बताया कि घरवाले मेरी शादी करवाना चाहते थे, लेकिन मैं एक्टिंग में करियर बनाने की अपनी जिद पर टिकी थी। हालांकि, जब मैं देर रात शूटिंग से वापस आती थीं तो घर में काफी बवाल होता था। मेरे घरवाले मुझ पर एक बार फिर काम छोड़कर शादी करने का दबाव डाल रहे थे। चंडीगढ़ में मुझे शूटिंग से पिकअप करने और शूटिंग के बाद वापस घर छोड़ने वाला कोई भी नहीं था।
शहनाज गिल ने बताया कि घरवालों के साथ लगातार लड़ाई के कारण ही मैंने शादी नहीं की थी। ऐसे में मैंने घर छोड़ दिया और उनसे रिश्ता खत्म कर दिया। हालांकि, मेरी पॉपुलेरिटी देखकर मेरे घरवालों को मुझ पर गर्व हुआ और मैं वापस लौट आईं।