बिग बॉस का सीजन 14 शुरू होने ही वाला है और लोग जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस बार कौन बिग बॉस के घर में उनका मनोरंजन करेगा।
कई लिस्ट सामने आ चुकी हैं और हमारे हाथ एक लिस्ट लगी है जिसे फाइनल बताया जा रहा है। इसमें ये कंटेंस्टेंट्स नजर आ सकते हैं।
Photo : Instagram
रूबीन दिलाईक
अभिनव शुक्ला
जस्मिन भसीन
पवित्रा पुनिया
निक्की तम्बोली
एजाज खान
निशांत सिंह मलकानी
सारा गुरपाल
जिया माणेक
राहुल वैद्य
जान कुमार सानू
शेहज़ाद देओल
ज्यादातर नाम टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। कुछ और लोगों से बात फाइनल दौर में है और बात जम गई तो एक-दो लोग और बढ़ सकते हैं। खबर है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का भी एक बड़ा नाम इस बार नजर आ सकता है।