अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने लिखा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की बेटी चुम दरांग रियलिटी शो बिग बॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई हैं। उनके साथ अपनी एकजुटता दिखाएं और चुम को वोट देना न भूलें। मुझे उम्मीद है कि वह विनर बनेगी और आने वाले सालों में कई उपलब्धियां हासिल करेगी। चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं।
वहीं चुम दरांग की टीम ने सीएम को धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू सर, चुम दरांग के प्रति आपके अटूट सपोर्ट के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बिग बॉस के घर में उनके अमेजिंग सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर भारत को बहुत प्राउड किया है। उनकी उपलब्धियों और ऐसे मंच पर वह जिन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है, उन्होंने न केवल हमारे राज्य की प्रतिभा को उजागर किया है, बल्कि उसे दुनिया भर में सुर्खियों में भी लाया है।
बता दें कि 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो में अभी 8 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर मौजूद है।