लॉकडाउन में बिग बॉस 2 विजेता आशुतोष कौशिक ने घर की छत पर की शादी

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (19:50 IST)
लॉकडाउन कब खुलेगा? इसका जवाब कोई नहीं जानता इसलिए बिग बॉस 2 के विजेता रह चुके आशुतोष कौशिक ने इंतजार करने के बजाय शादी कर ली। 
 
यह शादी उन्होंने नोएडा स्थित अपने घर में चार लोगों की उपस्थिति में की। यह शादी 26 अप्रैल को शेड्यूल थी, लेकिन कोरोना के चलते मामला गड़बड़ा गया। 
 
आशुतोष ने शादी को अपना यादगार दिन बताया और कहा कि शादी में उनकी मां, बहन और दो अर्पिता के परिवार के सदस्य थे। 
 
आशुतोष ने एक सराहनीय कदम उठाया। जो पैसा उन्होंने शादी के लिए रखा था वो अब वे पीएम केयर्स फंड में देंगे ताकि सरकार को कोविड 19 से लड़ने में मदद मिले। 
 
आशुतोष एमटीवी रोडीज़ 5 के भी विजेता रह चुके हैं। साथ ही जिला गाजियाबाद और किस्मत लव पैसा दिल्ली नामक फिल्में भी कर चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी