बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की आगामी फिल्म ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ के लिए कर्जत में एक सेट तैयार किया गया है। जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो कर्जत में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। लेकिन अब पिछले एक महीने से फिल्म की शूटिंग बंद है। जिसके बाद एनडी स्टूडियोज के मालिक नीतिन देसाई ने सेट का किराया नहीं लेना का फैसला किया है। इसके साथ ही, उन्होंने अन्य फिल्म स्टूडियोज से भी ऐसा करने की अपील की है।
यह फिल्म अंग्रेजों और पेशवा बाजीराव द्वितीय के बीच हुए भीमा कोरेगांव युद्ध पर आधारित है। फिल्म में अर्जुन रामपाल एक महार योद्धा के किरदार में नजर आएंगे। भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी 1818 को पेशवा बाजीराव द्वितीय ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की एक टुकड़ी से लड़ाई लड़ी थी। इस लड़ाई में अंग्रेजों ने 500 महार योद्धाओं के साथ मिलकर 28 हजार मराठों की सेना को हरा दिया था।