Bigg Boss OTT 2: जानिए कब-कहां देख सकेंगे ग्रैंड फिनाले, विनर्स को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

WD Entertainment Desk

सोमवार, 14 अगस्त 2023 (14:48 IST)
Bigg Boss OTT 2 Grand Finale: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' का 8 हफ्तों का सफर आज खत्म होने जा रहा है। 14 अगस्त को इस शो का ग्रैंड फिनाले है। इसके साथ ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' को अपना विनर मिल जाएगा। शो के विनर के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कैश प्राइज को लेकर भी बज बना हुआ है।
 
'बिग बॉस ओटीटी 2' के फिनाले में पूजा भट्ट, एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और बेबिका धुर्वे ने एंट्री पाई है। विनर की रेस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान का नाम सबसे आगे चल रहा है। अगर एल्विश इस शो के विनर बनते हैं तो वह वाइल्ड कार्ड से एंट्री करके शो जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बन जाएंगे।
 
'बिग बॉस ओटीटी 2' का फिनाले 14 अगस्त को रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो जीतने वाले को 25 लाख रुपए और बिग बॉस ओटीटी 2 की चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। इसके साथ ही विनर को जीवनभर के लिए फ्री खाने की सर्विस भी दी जाएगी। 
 
खबरों के अनुसार शो के फिनाले में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'जवान' को प्रमोट करने पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन करने शो के फिनाले में पहुंचेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी