Bigg Boss OTT 3 : अरमान-पायल-कृतिका की टूटी जोड़ी, शो से बाहर हुईं पायल मलिक!

WD Entertainment Desk
रविवार, 30 जून 2024 (16:51 IST)
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो से पहला एलिमिेनश बॉक्सर नीरज गोयत का हुआ था। अब सात कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक एलिमिनेट हो जाएंगी। 
 
शो में अरमान मलिक, पायल मलिक, साई केतन राव, सना सुल्तान, लव कटारिया, शिवानी कुमारी और दीपक चौरसिया को पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। इससे पहले जनता की एजेंट सना सुल्तान ने बिग बॉस के कहने पर तीन लोगों से नॉमिनेशन का हक छीन लिया था। इनमें अरमान मलिक, पायल मलिक और चंद्रिका दीक्षित शामिल थे। 
 
ताजा खबरों के अनुसार पायल मलिक इस सीजन में एलिमिनेट होने वाली वो दूसरी सदस्य होंगी। उनका एलिमिनेशन जनता के वोट के आधार पर हुआ है या फिर घरवालों के, ये आज रात को पता चलेगा। 
 
यूट्यूबर अरमान मलिक इस शो में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री की थी। शो में दोनों पत्नियों के साथ आने पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा था। 
 
बता दें कि पायल मलिक यूट्यूबर अरमान मलिक की पहल पत्नी हैं। अरमान की दूसरी शादी कृतिका के साथ हुई हैं, जो पायल की बेस्टफ्रेंड हैं। शो में पायल और कृतिका दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करते नजर आती हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख