बिपाशा बसु ने बताया, आखिर क्यों उन्हें इंटीमेट सीन्स की बजाय ऑन-स्क्रीन किसिंग से लगता है डर

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (18:43 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की वेब सीरीज ‘डेंजरस’ आज यानि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। बिपाशा लंबे समय के बाद वेब सीरीज के जरिए परदे पर वापसी कर रही हैं। इस शो में बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आ रही हैं। इससे पहले बिपाशा और करण 2015 की हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में साथ नजर आए थे। हाल ही में बिपाशा ने ‘डेंजरस’ में लंबे समय बाद करण के साथ काम करने अपनी प्रतिक्रिया दी और ऑनस्क्रीन किसिंग पर भी बात की।



बिपाशा ने बताया कि उन्हें ऑनस्क्रीन किसिंग से डर लगता है, लेकिन जब उनके को-एक्टर उनके पति करण हैं, तो यह काफी आसान हो जाता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने साफ किया कि इस शो के बाद वह ‘कुछ समय’ के लिए करण के साथ काम नहीं करेंगे, क्योंकि यह उनकी प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित कर सकता है।



बिपाशा ने कहा कि ‘जब मैं काम करती हूं, तो मुझे अपने लिए स्पेस की जरूरत होती है और यह बात करण अच्छे से समझते हैं। अपने लाइफ पार्टनर के साथ काम करना आसान होता है क्योंकि वह एक-दूसरे के मूड को अच्छे से समझते हैं। इसके साथ ही, किसिंग सीन करना भी काफी आसान हो जाता है। मुझे लव मेकिंग सीन करने में डर नहीं लगता क्योंकि आप कैमरे को चीट करते हैं, लेकिन लिप-लॉक करना मुश्किल होता है।’



बता दें, फिल्म ‘अलोन’ के दौरान बिपाशा और करण करीब आए और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद बिपाशा ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इस बारे में वह कहती हैं कि ‘कई लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं 5 साल बाद वापसी कर रही हूं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं तो शादी के बाद अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही थी क्योंकि मैंने 15 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था।’



बिपाशा ने आगे बताया कि ‘पिछले साल दीवाली पार्टी में मेरे प्रोड्यूर्स और डायरेक्टर्स ने मुझे बड़ा लेक्चर दिया। यहां तक कि बिग बी ने भी मुझे कहा कि मैं काम क्यों नहीं कर रही हूं। उस दिन मैंने सोचा कि अब काम फिर से शुरू कर लेना चाहिए।’



बता दें, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी के बाद साथ में यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। हालांकि, वह कुछ विज्ञापनों में साथ नजर आ चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी