बोमन ईरानी की मां का 94 वर्ष की आयु में निधन

Webdunia
बुधवार, 9 जून 2021 (20:26 IST)
अभिनेता बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी का आयु संबंधी बीमारियों के कारण बुधवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वे 94 वर्ष की थीं।
 
'थ्री इडियट्स', और 'मुन्नाभाई' सीरीज जैसी फिल्मों में अभिनय के लिये मशहूर बोमन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। बोमन (61) ने कहा कि वे '32 वर्ष की आयु से मेरे लिए मां और पिता दोनों थीं।'
 
दिसंबर 1959 में बोमन के जन्म से छह महीने पहले जेरबानू के पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने घर की दुकान का कामकाज अपने हाथ में ले लिया था।
 
बोमन ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वे कितनी अच्छी इंसान थीं। मजेदार किस्सों-कहानियों से भरपूर, जो केवल वह ही सुना सकती थीं। जब उनके पास बहुत कुछ नहीं था तब भी वे बड़े दिल वाली थीं।'

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख