Box Office : ए फ्लाइंग जट्ट का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट का पहला सप्ताह सात दिनों के बजाय आठ दिनों का रहा क्योंकि 'जन्माष्टमी' की छुट्टी का लाभ लेने के लिए फिल्म को गुरुवार को ही प्रदर्शित कर दिया गया था। वीकेंड पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद वीकडेज़ पर फिल्म औंधे मुंह गिरी और 'ए फ्लाइंग जट्ट' ऊंची उड़ान नहीं भर पाया। 
फिल्म ने पहले दिन 7.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 7.35 करोड़, चौथे दिन 9 करोड़, पांचवें दिन 2.50 करोड़, छठे दिन 2 करोड़ रुपये, सातवें दिन 1.65 करोड़ और आठवें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आठ दिन का कुल योग होता है 36.85 करोड़ रुपये।

वेबदुनिया पर पढ़ें