ऐ दिल है मुश्किल को शानदार स्टारकास्ट, मधुर संगीत का लाभ मिला और पहले दिन इस फिल्म ने 'शिवाय' के अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया। पहले दिन का आंकड़ा 13.30 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन का आंकड़ा 12 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। दो दिन में फिल्म ने लगभग 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की 80 प्रतिशत लागत प्रदर्शित होने के पहले ही वसूल हो चुकी है, लिहाजा बची रकम वसूल होना बहुत ही आसान है।