Box Office : कैसी है 'ढिशूम' की शुरुआत?

वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' तीन हजार स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। मल्टीप्लेक्स में सुबह के शो में 30 से 35 प्रतिशत तक दर्शक नजर आए। ये उम्मीद से थोड़े कम रहे। दोपहर को सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी ठीक-ठाक भीड़ नजर आई। 
 
अच्‍छी बात यह है कि आम दर्शकों और युवाओं को यह फिल्म अच्छी लग रही है जिससे उम्मीद बंधती है कि शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा। 
 
12 अगस्त तक 'ढिशूम' के सामने खुला मैदान है और यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है। 
 
जहां तक पहले दिन के कलेक्शन की बात है तो ये दस करोड़ के आसपास रहेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें