77वें कान फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 14 मई 2024 (12:05 IST)
Cannes Film Festival 2024: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल का आयोजन 14 से 25 मई तक फ्रांस के कान शहर में किया जा रहा है। इस साल फेस्टिवल के प्रतिष्ठित (पाल्मे डी'ओर) कैटेगरी में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ प्रदर्शित की जाएगी। 
 
कान फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर मौजूद होगा। फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जहां पर आप इस फेस्टिवल को देख सकेंगे। इस साल कान फिल्म फेस्टिवल की थीम है- ‘मेनी वेज टू बी एन आइकन।’ इसका मतलब है, ‘एक आइकन बनने के कई तरीके।’

ALSO READ: धनुष और ऐश्वर्या दे रहे थे एक दूसरे को धोखा! सिंगर सुचित्रा ने किया चौंकाने वाला दावा
 
कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगी। इससे पहले ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर भी शामिल हो चुकी हैं। कान के रेड कारपेट को फैशन वर्ल्ड में काफी अहम माना जाता है। यहां वॉक करने वाले सेलेब्स फिल्मों के प्रमोशन के साथ नए डिजाइनर्स के आउटफिट्स भी शोकेस करते हैं। 
 
इसके साथ ही फ्रांस को भी अपनी संस्कृति को पेश करने का मौका मिलता है। ऐश्वर्या राय बच्चन वर्ष 2002 से अब तक तकरीबन हर साल कान में शामिल होती आई हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख