मीका सिंह को डेट करने की खबरों पर चाहत खन्ना ने कही यह बात

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (14:13 IST)
एक्ट्रेस चाहत खन्ना और सिंगर मीका सिंह के डेट करने की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, चाहत खन्ना और मीका सिंह दोनों ने एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कीं, जिन्हें देख कर लोग इनकी कैमेस्ट्री पर कमेंट कर रहे हैं। चाहत खन्ना ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चलो किसी का क्वारंटाइन बनते हैं। लॉकडाउन में हम दोनों ने एक-दूसरे को ढूंढा, इससे काफी खुश हूं।'

 
दोनों के 'क्वारंटीन लव' को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चाहत और मीका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीका को डेट करने को लेकर लोग चाहत से इतने सवाल कर रहे हैं कि वो परेशान हो गई हैं और अब उन्होंने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
 
चाहत ने कहा, 'लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है। लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और सलाह दे रहे हैं। कोई कह रहा है उसे डेट मत करना। तो कोई कह रहा है मैंने दिल तोड़ दिया। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात से खुश हैं कि मैं और मीका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आज मैं अपने दोस्तों के साथ ये सब पढ़कर बहुत हंस रही थी।'
 
चाहत ने आगे कहा, ‘लोगों को नहीं पता हम लोग इस तरह अपना गाना प्रमोट कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है हम डेट कर रहे हैं। गाना प्रमोट करने के लिए ऐसा करना हमारा प्लान था, ताकी सबके दिमाग में हमें लेकर सवाल आएं, और ऐसा ही हुआ। मीका और मैं एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। हम दोनों पड़ोसी है। क्योंकि अभी लॉकडाउन है तो हमने सोचा गाना घर में ही शूट कर लेते हैं। तो हम दोनों ने मिलकर फोन पर शूट किया है।
 
बता दें, जल्द ही चाहत खन्ना और मीका सिंह का नया गाना 'क्वारंटाइन लव' रिलीज होने वाला है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख