Parineeti Chopra Troll: इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई है। वहीं परिणीति चोपड़ा फिल्म में चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत कौर के किरदार में नजर आई हैं।
परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच परिणीति चोपड़ा ने अमरोज को लेकर कुछ ऐसी बात बोल दी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। परिणीति चोपड़ा ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्म चमकीला के लिए काफी वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था।
रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में परिणीति कह रही हैं, इम्तियाज सर ने मुझे कहा कि आपको सेट पर लाइव गाना होगा। आपको 16-17 किलो वजन बढ़ाना होगा फिल्म के लिए जो मैंने किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपके फेस पर मेकअप भी नहीं होगा ज्यादा। आपको फिल्म में सबसे खराब लगना होगा।
इसके बाद यूजर्स ने फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली का वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह कह रहे हैं, परिणीति, अमरजोत जैसी दिखती है। सिंगर हैं, पंजाबी हैं, शक्ल भी मिलती है। उन्होंने अपना कुछ वजन बढ़ाया। 7-10 किलो।
कई लोग कमेंट करके परिणीति चोपड़ा को ट्रोल कर रहे हैं। वे कह रहे हैं, 'आपको अमरजोत के किरदार के लिए खराब दिखना होगा। यह सही नहीं है किसी के लिए शब्दों का सही इस्तेमाल करें। आप अपने वजन के लिए दूसरे पर कमेंट मत करों।