Mission: Impossible - Dead Reckoning Part One का ट्रेलर रिलीज, दिखा टॉक क्रूज का धुआंधार एक्शन

Webdunia
मंगलवार, 24 मई 2022 (12:12 IST)
मिशन इम्पॉसिबल और टॉम क्रूज के फैंस के लिए Mission: Impossible - Dead Reckoning Part One का ट्रेलर किसी ट्रीट से कम नहीं है। ट्रेलर में टॉम क्रूज हैरत अंगेज कारनामे दिखाते हुए नजर आए हैं। चाहे बाइक पर बैठ पहाड़ से छलांग लगाना हो या ट्रेन का खाई में गिरना हो या कार चेज़ हो, ट्रेलर में जिस तरह के एक्शन और स्टंट सीन की झलक दिखाई गई है वो चकित कर देने वाली है। 
ट्रेलर में कई 'मिशन: इम्पॉसिबल' श्रृंखला के कलाकारों की वापसी को दिखाया गया है, जिसमें फ्रैंचाइज़ी के दिग्गज विंग रम्स, हाल ही में जोड़े गए साइमन पेग और रेबेका फर्ग्यूसन और 'फॉलआउट' स्टार वैनेसा किर्बी शामिल हैं।
'डेड रेकनिंग' क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिन्होंने पहले 2015 में 'रॉग नेशन' और 2018 में 'फॉलआउट' का निर्देशन किया था। 'पार्ट वन', क्रूज़ द्वारा सह-निर्मित, और 14 जुलाई, 2023, रिलीज़ के लिए तैयार है। इसके बाद 2024 में 'डेड रेकनिंग: पार्ट टू' होगा, जिसके एथन हंट के रूप में क्रूज की अंतिम उपस्थिति होने की उम्मीद है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख