नवीन पॉलीशेट्टी ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातीच में बताया कि नवीन अमेरिका के डलास में अपनी बाइक चला रहे थे तभी उन्होंने कंट्रोल खो दिया। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिव वह फिसल गए। इसके चलते उनके हाथ में चोट लग गई। उनका हाथ टूट गया है और वह अभी अमेरिका में रिकवर कर रहे हैं।