बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो शेयर कर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
पायल रोहतगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 500,आईपीसी की धारा 505 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वीडियो बनाने को लेकर पायल रोहतगी के साथ-साथ एक अन्य के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है।