मशहूर बंगाली एक्ट्रेस को फेसबुक पर मिले अश्लील मैसेज, दर्ज कराई शिकायत

बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (11:34 IST)
मशहूर बंगाली एक्ट्रेस पायल सरकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि एक शख्स ने फर्जी आईडी बनाकर काम के नाम पर उन्हें डर्टी फिल्म का ऑफर दिया है। पायल सरकार का आरोप है कि उनसे चैट करने वाला शख्स खुद को टॉलीवुड का नामी व्यक्ति बता रहा था। 

 
इस शख्स ने फेसबुक पर निर्देशक रवि किनागी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई हुई थी। इस मामले की पायल सरकार ने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। 
 
खबरों के अनुसार पायल सरकार ने कहा, उन्होंने एक जाने-माने डायरेक्टर की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की। इसके तुरंत बाद उन्हें एक मैसेंजर चैट के दौरान बताया गया कि उन्हें एक आगामी फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है और फिर उन्हें एक अश्लील संदेश मिला। उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जहां उसके प्रशंसकों और दोस्तों ने उन्हें फिल्म निर्देशक की प्रोफाइल की जांच करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह एक फेक प्रोफाइल है।
 
बता दें कि पायल सरकार बांग्ला सीरियल की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। पायल सरकार तपुर तुपुर, अंदरमहल, बेने बौ, तुमी राबे नीरोबे जैसे बंगाली धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी