हाल ही में पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पता में कथित तौर पर भर्ती न किए जाने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत पर उठे विवाद के बाद कांग्रेस नेता ने मंगेशकर परिवार की आलोचना की। बताया जा रहा है कि बीजेपी MLC अमित गोरखे के निजी सचिव की पत्नी तनीषा भिसे को 10 लाख रुपए जमा न किए जाने पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया था।
विजय वडेट्टीवार ने कहा, मंगेशकर परिवार मानवता पर कलंक है। वह लुटेरों का गिरोह है। क्या आपने कीभ सुना है कि उन्होंने समाज की भलाई के लिए दान दिया हो? सिर्फ इसलिए कि वे अच्छा गाते हैं, उनकी सराहना की जाती है। जिस व्यक्ति ने अस्पताल के लिए जमीन दान की, उसके सा अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। चैरिटी अस्पताल शुरू करने और गरीब लोगों को लूटने का काम बंद होना चाहिए।