दबंग 3 में दो हीरोइन होंगी, ये बात सामने आ चुकी है। पहले कहा गया कि परिणीति चोपड़ा को लिया गया है, लेकिन बाद में फिल्म के निर्माता अरबाज खान ने स्पष्ट किया कि दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी। हाल ही में दूसरी हीरोइन के लिए काजोल को ऑफर दिया गया, लेकिन काजोल ने दबंग 3 को ठुकरा दिया।
फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है 'दबंग 3 में एक हीरोइन का बहुत ही सशक्त रोल है। अरबाज ऐसी हीरोइन चाहते हैं जो लोकप्रिय होने के साथ-साथ बढ़िया अभिनय भी करना जानती हों, इसीलिए वे काजोल के पास गए। फिल्म में काजोल का नकारात्मक रोल है या यूं कहें कि वे विलेन हैं। अरबाज के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब काजोल ने यह फिल्म करने से मना कर दिया।' यूं भी काजोल बेहद चूज़ी हैं और कई फिल्में ठुकरा चुकी हैं जिसमें '3 इडियट्स' जैसी फिल्म भी शामिल है।