'स्पिरिट' का हिस्सा बनने की जानकारी तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अब भी यकीन नहीं हो रहा… इस यात्रा का हिस्सा बनने का भरोसा देने के लिए आभार। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा, आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।'
पोस्ट में तृप्ति डिमरी का हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु समेत 9 भाषाओं में नाम लिखा हुआ है। वहीं नीचे स्पिरिट लिखा हुआ है। यह पहली बार होगा जब तृप्ति डिमरी साउथ स्टार प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।