दंगल रिलीज होने में बमुश्किल दो सप्ताह बचे हैं, लेकिन फिल्म का वैसा माहौल नजर नहीं आ रहा है जो बड़े स्टार की फिल्म के प्रदर्शित होने के पहले आता है। लोगों में उत्साह रहता है और फिल्म को लेकर चर्चा होती है, लेकिन इस बार यह दिखाई नहीं दे रहा है।
वैसे दिवाली के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा छाया हुआ है। शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल के बाद रफ्तार ऐसी धीमी हुई कि गति ही नहीं पकड़ पाई। रॉक ऑन 2, फोर्स 2, तुम बिन 2, कहानी 2 सभी असफल रहीं। 'डियर जिंदगी' का प्रदर्शन ही इन फिल्मों के बीच ठीक-ठाक रहा।
नोटबंदी का असर सिनेमा के व्यवसाय पर भी पड़ा। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर तो बुरी तरह से इसके चपेट में आए और खर्चे निकालना मुश्किल हो गया है। आमिर की चिंता का कारण भी यही है। वे यह मान कर चल रहे हैं कि 23 दिसंबर (दंगल की रिलीज डेट) तक हालात ठीक हो जाएंगे, परंतु ऐसा लग नहीं रहा है। सूत्रों के कारण इससे आमिर थोड़े चिंतित हैं।
हालांकि ट्रेड फिल्म की सफलता के प्रति आश्वस्त है। एक ट्रेड विश्लेषक का कहना है कि आमिर की हर फिल्म रिलीज होने के पहले माहौल ठंडा लगता है, लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त व्यवसाय करती है। 'दंगल' का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है, चूंकि यह मसाला फिल्म नहीं है, इसमें आइटम सांग नहीं है, इसमें एक्शन सीक्वेंस नहीं है, इसलिए ऐसा महसूस हो रहा है।