दंगल... गैर अंग्रेजी फिल्मों की कमाई में विश्व में पांचवें नंबर पर

Webdunia
आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' ने आय के नए कीर्तिमान रच दिए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद जब फिल्म को चीन में प्रदर्शित कर दिया तो वहां पर भी फिल्म ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। अब फिल्म ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। 
 
फोर्ब्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 301 मिलियन डॉलर है, जिसमें से चीन से 179.8 मिलियन डॉलर्स और भारत से 84.4 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन हुआ है।  

ALSO READ: दंगल : फिल्म समीक्षा
 
गैर अंग्रेजी फिल्मों की बात की जाए तो दंगल से ज्यादा कलेक्शन करने वाली चार फिल्में हैं। चीन की 'द मर्मेड' (533 मिलियन डॉलर्स), फ्रांस की 'द इनटचेबल्स (427 मिलियन डॉलर्स), चीन की 'मोंस्टर हंट (386 मिलियन डॉलर्स) और जापान की 'योर नेम' (354 मिलियन डॉलर्स) ही भारत की 'दंगल' से आगे है। यानी गैर अंग्रेजी फिल्मों की वर्ल्ड वाइड कामयाब फिल्मों में दंगल का नंबर पांच है और यह बहुत बड़ी बात है। 
 
महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद महावीर अपनी बेटियों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाता है और उन्हें वर्ल्ड क्लास रेसलर्स बनाता है। फिल्म में आमिर खान ने महावीर का किरदार निभाया है और नितेश तिवारी ने फिल्म को निर्देशित किया है। 
 
फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा और आम दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। 
अगला लेख