मामला इतना बढ़ा और डेनियल की इतनी खिंचाई हुई कि उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी गई। 11 जनवरी को डेनियल ने एक शो किया। जिसके ऑनलाइन शेयर होते ही हंगामा हो गया। इस शो में डेनियल ने सुशांत को मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ हुए मीडिया ट्रायल पर तंज कसा था। इस पर इतना विरोध हुआ कि डेनियल को इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर माफी मांगनी पड़ी।
कॉमेडियन ने माफी मांगते हुए एक पोस्ट किया। डेनियल ने लिखा, 'मेरे हाल ही के एक स्टैंडअप वीडियो से दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की भावनाएं आहत हुईं और कइयों ने इस बारे में मुझसे माफी की मांग भी की। इससे मैं सहमत भी हूं।
उन्होंने लिखा, एक कॉमेडियन के तौर पर मेरा उद्देश्य हमेशा लोगों को एंटरटेन करने का होता है। एक कॉमेडियन के तौर पर हमेशा मेरा उद्देश्य आपको एंटरटेन करना और हंसाना होता है। हालांकि हो सकता है कि कई बार ऐसा करने में कोई गलती हो जाए।