शाहरुख-जॉन के होते हुए भी पठान के लिए दीपिका को मिल रहे हैं 20 करोड़!

Webdunia
शनिवार, 7 नवंबर 2020 (13:55 IST)
शाहरुख-जॉन के होते हुए भी दीपिका को पठान के लिए मिल रहे हैं 20 करोड़ : इन दिनों पठान (Pathan) फिल्म लगातार चर्चाओं में है। एक तो लंबे समय बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कोई फिल्म करने जा रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म ज़ीरो (zero) वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी और तब से किंग खान ने कैमरे का सामना नहीं किया। दूसरे, फिल्म की स्टार कास्ट जबरदस्त है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) फिल्म बिज़नेस के बड़े नाम हैं और दर्शकों को थिएटर में खींच लाने के लिए काफी हैं। 


 
इस फिल्म को यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) द्वारा बनाया जा रहा है जो नि:संदेह रूप से हिंदी फिल्मों के निर्माण का नंबर वन बैनर है। बताया जा रहा है कि इस एक्शन फिल्म पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है और निर्माता आदित्य चोपड़ा  (Aditya Chopra) कोई भी समझौता करने के मूड में नहीं हैं। 
 
फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जिसमें सभी कलाकारों की फीस भी शामिल है। जैसा कि पहले आप को बताया ही जा चुका है कि जॉन अब्राहम इस फिल्म को करने के बदले में 20 करोड़ रुपये ले रहे हैं अब दीपिका की फीस की बात सामने आई है। 
 
सूत्रों के अनुसार दीपिका इस फिल्म को करने के बदले में 15 करोड़ रुपये ले रही हैं। आमतौर पर हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों को इतनी फीस नहीं मिलती हैं, लेकिन दीपिका बड़ा नाम है। आलिया भट्ट और दीपिका इस समय ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी न केवल फिल्में सफल हो रही हैं बल्कि फैंस की संख्या भी बहुत बड़ी है। 
 
शाहरुख के साथ दीपिका ने कई सफल फिल्में भी दी हैं। ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में वे साथ कर चुके हैं और अब पठान की बारी है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख