'पठान' से सामने आया दीपिका पादुकोण का हॉट लुक, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग'

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (15:44 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से शाहरुख खान के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। जिसके बाद फैंस नाराजगी जाहिर करते हुए मेकर्स से पूछ रहे थे कि फिल्म के गाने कब रिलीज होगे। 

 
अब मेकर्स ने फैंस की बेसब्री को कम करते हुए दीपिका पादुकोण का एक हॉट पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के पहले गाने की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। पोस्टर में दीपिका पादुकोण गोल्डन कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। उनका किलर लुक फैंस को आकर्षित कर रहा है।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग' 12 दिसंबर को 11 बजे रिलीज होगा। खबरों के मुताबिक फिल्म 'पठान' का पहला गाना अपने आप में एक नया धमाका होने वाला है। 
 
दीपिका पादुकोण के इस हॉट पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, बेशरम रंग का वक्त आ गया है। गाना 12 दिसंबर को 11 बजे रिलीज हो रहा है। वाईआरएफ के 50 साल पठान के ​जरिए नजदीकी सिनेमाघरों में एंजॉय करिए। पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म हिन्दी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
 
इस गाने के बारे में बात करते हुए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, हमारी फिल्म का पहला गाना सोमवार को रिलीज किया जा रहा है। बेशरम रंग नामक इस गाने में मौजूदा पीढ़ी के दो सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को उनके अभी तक के सबसे हॉट अवतार में पेश करने की तैयारी है। यह सीजन का पार्टी एंथम है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले कई साल तक ये गाना पार्टी एंथम बना रहेगा।
 
फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान एक एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम निगेटिव रोल में दिखेंगे। वहीं दीपिका पादुकोण भी एक एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख