दीपिका-रणवीर की शादी का कार्ड भी काफी हाईटेक है। शादी में आने वाले मेहमानों को सुरक्षा कारणों से अपने साथ ई-इन्वाइट लेकर आना होगा। एंट्री के वक्त सभी मेहमानों के ई-इन्वाइट पर मौजूद क्यूआर कोड़ को स्कैन किया जाएगा। वहीं मेहमानों से कार्ड में अपील की गई है कि उन्हे गिफ्ट देने के बजाय संस्था द लिव लव लाइफ फाउंडेशन चैरिटी में डोनेट करें।
दीपवीर की इस शाही शादी में मात्र 40 मेहमानों को ही न्यौता भेजा गया है। इस शादी के फंक्शन और दूसरी चीजों के लिए बीमा कराया गया है। बीमा की समयावधि 12 से 16 नवंबर तक की है। इस पॉलिसी के तहत शादी 12 से 16 नवंबर तक चोरी, विस्फोट, विमान यात्रा, भूकंप, पानी, बाढ़, तूफान और आग से हुई क्षति को कवर किया जाएगा। कवर में ज्वैलरी भी शामिल है।