जब दीपिका ने बढ़ाया मदद का हाथ!

Webdunia
बॉलीवुड दिवा दीपिका पादुकोण की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। वे सिर्फ फिल्मों में ही बहादुर नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में भी साहसी और बहादुर हैं जिसका नमूना हाल ही में देखने मिला। हाल ही में दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में आग लग गई थी और एक बड़ा हादसा टल गया।
 
अभिनेत्री मुंबई के उपनगरी की जिस बिल्डिंग में रहती है, उस बिल्डिंग में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। लेकिन गनीमत रही कि दीपिका उस वक्त घर में मौजूद नहीं थीं और यह आग दीपिका के ऊपर वाले फ्लोर पर लगी थी। दीपिका इस बिल्डिंग में 26वें फ्लोर पर रहती हैं और इस बिल्डिंग के 30वें माले पर भी दीपिका का घर है।
 
इस मुसीबत की घड़ी में दीपिका ने हिम्मत और साहस के साथ काम लिया और अपनी परवाह न करते हुए अभिनेत्री ने दमकलकर्मियों के साथ सीढ़ियों के रास्ते से अपने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की सुरक्षा की खैर-खबर ली और सबका हौसला अफजाया किया। 
 
शॉर्ट सर्किट के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया गया और वहां बिजली भी गुल हो गई थी और चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी था। इतनी मुश्किलभरी स्थिति में भी दीपिका का हौसला बुलंद था और अभिनेत्री ने इस हादसे से घबराए लोगों का भी हौसला बढ़ाया।
 
ऐसे वक्त पर आमतौर पर इंसान अपनी सूझबूझ खो देता है लेकिन दीपिका ने खुद शांति रखते हुए दिमाग से काम लिया और सिर्फ खुद की परवाह नहीं कि बल्कि अपने आस-पड़ोस के लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया। इस हादसे में सभी की जान बचाने वाले दमकलकर्मियों का दीपिका ने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया! 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख