दरअसल, वीडियो में सारा अपने को-स्टार कार्तिक संग बाइक पर घूम रही हैं। यह फिल्म की शूटिंग का सीन है जो दिल्ली में फिल्माया गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो बना दिल्ली पुलिस (ट्रैफिक) को टैग कर दिया। इस वीडियो में सारा बिना हेलमेट दिख रही हैं जिसके चलते पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।
जब सारा का यह विडियो सामने आया था तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए दिल्ली पुलिस को भी टैग किया था। रोड सेफ्टी के नियमों को तोड़ने के लिए सारा की जमकर आलोचना हुई। फिलहाल, इस पूरे विवाद पर सारा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इम्तियाज अली की इस नई फिल्म के लिए शूटिंग करना सारा अली खान को भारी पड़ गया है।