कुछ दिन पहले फिल्म की पूरी टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थी जहां पर कपिल देव रणवीर सहित सभी एक्टर्स को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे थे। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं। रिपोर्ट अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले महीने 15 मई से शुरू होगी। पहले शेड्यूल की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में की जाएगी जो 100 दिनों तक चलेगी।
फिल्म 83 में आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क और साहिल खट्टर जैसे एक्टर्स अहम रोल में नजर आएंगे।