देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का भी नाम शामिल हो चुका है।
हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कोरोना वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इसी के साथ एक खास संदेश भी दिया है।
वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा, 'ट्वीट करते करते...जोश आ गया...और मैं निकल गया वैक्सीनेशन लेने...ये बिल्कुल भी कोई दिखावा नहीं है...लेकिन आप सभी को जागरुक करने के लिए है...दोस्तों, प्लीज अपना ध्यान रखें।'
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने वीडियो में अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, 'लॉकडाउन को अगर लॉकडाउन करना है, तो दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, मैंने तो ये इंजेक्शन भी ले लिया है, आप सभी लोग भी कोरोनावायरस की वैक्सीन लें।'
बता दें कि देशभर में इस समय कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण के तहत 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।