धूम 4 की स्टार कास्ट को लेकर लगातार अफवाहें उड़ती रहती हैं जबकि फिल्म अब तक घोषित नहीं हुई है और लगातार इस बारे में बातें होती रहती हैं। इस बारे में ताजा चर्चा यह है कि अभिषेक बच्चन की धूम सीरिज से छुट्टी कर दी गई है। उनके साथ ही उदय चोपड़ा भी धूम के चौथे भाग में नजर नहीं आएंगे। फिल्म के निर्माता अब इस सीरिज को नया लुक देना चाहते हैं। अभिषेक बच्चन की जगह रणवीर सिंह को लिए जाने के आसार हैं। धूम 4 में इस बार सलमान खान नजर आ सकते हैं। फिलहाल निर्माताओं ने अपनी ओर से कोई खबर जारी नहीं की है।