दिलजीत दोसांझ ने कसा सरकार पर तंज, बोले- सारे स्टेट में बैन कर दो शराब, मैं छोड़ दूंगा गाना

WD Entertainment Desk
सोमवार, 18 नवंबर 2024 (11:42 IST)
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल लुमिनाटी इंडिया टूर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इंडिया टूर के दौरान दिलजीत दोसांझ कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं और इसमें हजारों फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि दिलजीत का टूर विवादों में भी घिरा हुआ है।
 
बीते दिनों हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में दिलजीत को शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले सॉन्ग न गाने की हिदायत दी थी। साथ ही स्टेज पर बच्चों को लाने पर भी रोक लगाई थी। वीहं अब हैदराबाद में कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने इसपर रिएक्शन दिया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सरकार पर तंज कसा है। दिलजीत ने कहा, एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया। इससे बड़ी खुशखबरी एक और है। वो ये कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा, पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है।
 
दिलजीत कहते हैं, अच्छा मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा जी पर। लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा है। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है। एक एंकर साहब बोल रहे थे कि अगर कोई एक्टर आपको अलग से बोले तो आप उसको बदनाम कर दोगे।
 
उन्होंने कहा, सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो शराब पर गाना गाने के लिए। मैं किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं लगाया। मैं गाना गा रहा हूं। और बॉलीवुड में दर्जनों-हजारों गाने हैं जो शराब पर है। मेरा एक गाना है। 2-4 गाने होंगे ज्यादा से ज्यादा। मैं वो भी नहीं गाऊंगा। आज भी मैं वो नहीं गाऊंगा। मैं खुद शराब नहीं पिता। 
 
दिलजीत ने कहा, बॉलीवुड के जो सितारे हैं वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं। आप मेरे को छेड़ो मत, मैं जहां जाता हूं चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे। जितनी भी स्टेट हैं हमारे यहां, अगर वो सारी अपने आपको ड्राय स्टेट घोषित कर दें तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण करता हूं, हो सकता है ये। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख