दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी कॉन्सर्ट किया मनमोहन सिंह को समर्पित, बोले- कभी किसी के बारे में नहीं बोलते थे बुरा

WD Entertainment Desk

सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (12:57 IST)
फेमस पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों 'दिल-लुमिनाटी इंडिया' टूर पर है। वह अलग-अलग शहरों में जाकर लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी में कॉन्‍सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित किया। मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात को निधन हो गया था।
 
दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर 'गुवाहाटी कॉन्सर्ट' का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बात की जिन्हें वे मानते हैं कि लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सीखनी चाहिए। 
 
दोसांझ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि आज का कॉन्सर्ट डॉ. मनमोहन सिंहजी को समर्पित है। वीडियो में दोसांझ ने याद किया कि मनमोहन सिंह कभी भी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते थे, भले ही कोई उनके बारे में कितना ही बुरा क्यों न कहे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

वीडियो में दिलजीत को मनमोहन सिंह के बारे में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया। अगर मैं उनके जीवन की यात्रा पर नजर डालूं तो वह बहुत ही सादा था। यहां तक ​​कि अगर कोई उनके बारे में बुरा भी कहता था तो भी वे उसे बुरा नहीं बोलते थे। राजनीति में इससे बचना सबसे मुश्किल काम है।
 
उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी लोकसभा के सत्र देखे हैं? हमारे राजनेता ऐसे लड़ते हैं, जैसे वे नर्सरी के बच्चे हों... लेकिन हमें डॉ. मनमोहन सिंह जी से सीखना चाहिए जिन्होंने कभी पलट के जवाब नहीं दिया। मनमोहन 
 
दिलजीत दोसांझ ने उन शब्दों का उल्लेख किया, जो मनमोहन सिंह बोलते थे और कहा कि मुझे और सभी को उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अक्सर कहा करते थे, 'हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढंक लेती है' और यह कुछ ऐसा है, जो युवाओं को उनसे सीखने की जरूरत है, यहां तक ​​कि मुझे भी सीखना चाहिए। 
 
सिंगर ने कहा, हमें अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, भले ही लोग हमारे बारे में बुरी बातें कहें और हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश करें। आज मैं उस व्यक्ति के सामने अपना सिर झुकाता हूं जिसने अपने देश से प्रेम किया और अपना जीवन उसकी सेवा में बिता दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी