दिशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ने लिखा, 'एक मामूली शाम के लिए भी लंदन का ये रूफटॉप रेस्तरां काफी खूबसूरत है। ये रेस्तरां 51वें फ्लोर पर है और यहां से लंदन ब्रिज का बेहद खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।'
वर्क फ्रंट की बात करे तो दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मलंग की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दिशा की पिछली रिलीज फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।