बता दें कि हाल ही में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दिशा, टाइगर के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुंबई में दोपहर 2 बजे के बाद बिना किसी कारण से इधर-उधर घूमने पर पाबंदी है लेकिन टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इसके बावजूद शाम को कार में घुमते नजर आए। जब उनसे घूमने का कारण पूछा गया तो वे इसका सटीक जवाब नहीं दे पाए।
वहीं मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने टाइगर या दिशा का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी फिल्म का नाम लिखकर एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, वायरस से चल रहे 'वॉर' में बांद्रा की गलियों में 'मलंग' होना दो एक्टर्स को भारी पड़ गया, जिन पर सेक्शन 188, 34 IPC के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। हम मुंबई के लोगों से दरख्वास्त करते हैं कि वे बिना मतलब 'हीरोपंती' ना करें जिससे कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा में चूक हो सकती है।