'फिक्सर' के सेट पर गुंडों के हमले में बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस माही गिल, कई क्रू मेंबर घायल

Webdunia
बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल और एक्टर-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। माही गिल इस समय एकता कपूर की वेब सीरीज 'फिक्सर' की शूटिंग कर रही हैं। 19 जून को सीरीज की शूटिंग मीरा रोड पर घोडबंदर के पास एक फैक्ट्री में हो रही थी। सेट पर लाठी-डंडों से लैस नशे में धुत 4 लोग आए और उन्होंने यूनिट पर हमला बोल दिया।


उस वक्त सेट पर माही गिल के अलावा शो में अभिनय कर रहे तिग्मांशु धूलिया, टीवी अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया भी मौजूद थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन मेकर्स ने पुलिस पर ही 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। 
 
शो के प्रोड्यूसर साकेत साहनी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, 4 लोग सेट पर आए और बोले कि ये लोकेशन हमारा है। आपके को-ऑर्डिनेटर ने डबल क्रॉस करके कैसे लिया है। हम इससे पहले कि कुछ बात कर पाते उन्होंने सभी को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने सेट पर महिलाओं को भी नहीं छोड़ा।

साकेत ने बताया कि माही गिल के साथ भी बदसलूकी की। किसी तरह माही के गार्ड्स ने उन्हें बचाया। एक गार्ड के कंधे पर गहरी चोट आई है। डायरेक्टर सोहम शाह को बुरी तरह पीटा गया। फोटोग्राफी डायरेक्टर संतोष ठुंडियाल को सिर पर 6 टांके आए हैं।
 
साकेत साहनी का आरोप है कि उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा, मारपीट के बाद हमलावर वहां से भाग गए। हम एक दूसरे की मदद कर रहे थे। पुलिस पेट्रोल वैन वहां से गुजरी। पुलिस कंपाउंड में आई और उन्होंने इसे अंदर से लॉक कर दिया। उन्होंने हमें उनके साथ कोर्ट चलने को कहा। हमारे पास करोड़ों रुपये का सामान था। हमने उनसे सामान को साथ ले जाने की बात कही, जिसके लिए उन्होंने हमसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। हम मान गए और हमने उन्हें पैसे दे दिए। पुलिस के आला अधिकारी पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने के आरोप को नकार रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख