टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तरला जोशी का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार बीते रविवार को अंतिम सांस ली।
तरला जोशी के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग सोशल मीडिया के जरिए तरला जोशी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। निया शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
निया ने तरला जोशी संग बिताए अपने यादगार लम्हों को शेयर करते हुए लिखा, आरआईपी बड़ी बीजी, आपको हमेशा मिस किया जाएगा।
बता दें कि तरला जोशी छोटे पर्दे का पॉपुलर चेहरा थीं। उन्होंने ज्यादार शो में बुजुर्ग महिला का ही किरदार निभाया है। वह साराभाई वर्सेज साराभाई और बंदिनी समेत अन्य शोज में भी नजर आ चुकी हैं।