'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने रचाई शादी, वेडिंग तस्वीर शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

Webdunia
सोमवार, 7 जून 2021 (16:11 IST)
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में अपने मंगेतर डॉ. तुषान भिंडी के साथ शादी की। एवलिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी है।

 
एवलिन ने अपने पति तुषान संग तस्वीर शेयर कर शादी की घोषणा की है। तस्वीर में एवलिन और तुषान रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। एवलिन ने व्हाइट कलर का नेट गाउन पहना है। वहीं तुषान व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पैंट में हैं।
 
तस्वीर शेयर करते हुए एवलिन ने कैप्शन में लिखा, 'हमेशा के लिए।' इसके साथ उन्होंने हार्ट का इमोजी भी पोस्ट किया है। इस न्यूली वेड कपल को फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान एवलिन ने बताया कि वो इस शादी से बेहद खुश हैं और उन्हें इस पल का बेसब्री से इंतजार था। उन्होंने कहा, अपने बेस्टफ्रेंड से शादी करने से बेहतर कोई एहसास नहीं। हम अपनी जिंदगी एक साथ बिताने को बेहद उत्सुक हैं।
 
एवलिन ने 2019 में तुषान से सगाई की थी। एवलिन के पति तुषान ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। वह एक डेंटल सर्जन हैं। वहीं एवलिन का जन्म जर्मनी में हुआ। उनके पिता पंजाबी हिंदू और मां जर्मन हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख