एक था टाइगर का सीक्वल... टाइगर जिंदा है नाम से बनेगा

बॉलीवुड  के गलियारों में यह खबर तेजी से फैली है कि यश राज फिल्म्स ने 'एक था टाइगर' का सीक्वल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 'टाइगर जिंदा है' नाम से यह बनेगा। सलमान खान लीड रोल में होंगे जबकि हीरोइन अभी तय नहीं है। 
खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन कबीर खान की बजाय अली अब्बास ज़फर करेंगे। अली ने हाल ही में सलमान को लेकर 'सुल्तान' बनाई है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 
 
यशराज फिल्म्स ने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि खबर पक्की है। 
 
एक था टाइगर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद कबीर और सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' में साथ काम किया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें