वॉर 2 के धमाकेदार टीज़र में कियारा आडवाणी की कुछ सेकंड की ग्लैमरस एंट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। लाइम ग्रीन बिकिनी में उनका आत्मविश्वास भरा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया, वहीं कई यूज़र्स ने इस लुक को लेकर CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) के इस्तेमाल पर सवाल उठाए।
इस बीच कियारा की स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने खुलासा किया है कि यह उनका पहला मौका था जब उन्होंने कियारा को किसी फिल्म में स्टाइल किया। उन्होंने बताया कि, “मैं चाहती थी कि कियारा बीच पर वैसे ही दिखें जैसी असल जिंदगी में महिलाएं होती हैं, बेहद सहज, खुश और अपनी ही दुनिया में।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिकिनी का कलर जानबूझकर अनोखा चुना गया था। न पूरी तरह हरा और न ही पूरी तरह पीला, बल्कि दोनों का आकर्षक मिश्रण। इस लुक में सबसे खास बात थी बिकिनी चार्म्स, जो फ्रंट सेंटर में एक छोटा लेकिन स्टाइलिश सरप्राइज़ जोड़ते हैं। साथ ही, मेटालिक शीन इसे और भी ग्लैमरस बनाता है।
CGI की अटकलों को लेकर उन्होंने ने साफ किया कि कियारा की बॉडी पूरी तरह नेचुरल है और किसी भी तरह की ग्राफिक्स एडिटिंग नहीं की गई है। उनका कहना है कि असली हॉटनेस आत्मविश्वास से आती है, ना कि डिजिटल टचअप से।