Elvish Yadav : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव को लेकर हाल ही में खबर आई कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें फोन करके एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की है। एल्विश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया था।
वहीं अब एल्विश की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने गुजरात के वडनगर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश से रंगदारी मांगने वाले शख्स का नाम शाकिर मकराणी है। आरोपी और उसके पिता गुजरात में आरटीओ एजेंट का काम करते हैं।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वो मोबाइल नंबर भी बरामद किया है, जिससे एल्विश से रंगदारी मांगी गई थी। खबरों के अनुसार पुलिस आरोपी को लेकर गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जल्द करोड़पति बनने की लालच में रंगदारी मांगी थी।
बता दें कि एल्विश यादव सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। बाद में वो शो के विनर बने थे। इस शो का विनर बनने के बाद एल्विश के पास कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं।