Emmy Awards 2024 : 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन स्थित पीकॉक थिएटर में किया गया। इस साल शोगुन, द बियर और बेबी रेंडीयर का नाम छाया रहा। जेरेमी एलन व्हाइट ने कॉमेडी सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।