रणवीर अल्लाहबादिया ने लिखा, मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं। मैं प्रोसेस को फॉलो करूंगा और अभी एजेंसी के लिए उपलब्ध रहूंगा। पेरेंट्स को लेकर मेरी बात इनसेंसीटिव और नामुनासिब थी। ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर बनूं और मुझे सही में खेद है।
उन्होंने आगे लिखा, मैं लोगों से जान से मारने की धमकियां आते देख रहा हूं, जहां वो कह रहे हैं कि वो मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मरीज बनने का नाटक करके मेरी मां की क्लीनिक में घुस आए थे। मैं डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्याय प्रणाली में पूरा भरोसा है।
बता दें कि यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में अब तक दो एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड़ से लेकर अब तक शो में हिस्सा लिया था।