Emraan Hashmi in Don 3: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपने करियर की शुरुआत में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर हुए थे। उन्होंने कई फिल्मों में रोमांटिक भूमिका निभाई है। हाल ही में वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन के रोल में नजर आए थे। निगेटिव रोल निभाकर भी इमरान ने सभी का दिल जीत लिया था।
अब इमरान हाशमी एक और फिल्म में विलेन का किरदार निभातदे नजर आने वाले हैं। खबरों के अनुसार इमरान फिल्म 'डॉन 3' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन इमरान को फरहान अख्तर के ऑफिस में देखा गया है।
कयास लगाया जा रहा है कि लीड एक्टर रणवीर सिंह के बाद फिल्म में विलेन के रोल में इमरान होंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान, फरहान के ऑफिस के बाहर नजर आ रहे हैं। इमरान के यहां नजर आने के बाद से 'डॉन 3' में उनकी एंट्री की चर्चा तेज हो गई है।
बता दें कि 'डॉन 3' में रणवीर सिंह डॉन बनकर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। फिल्म के लिए कृति सेनन और कियारा आडवाणी के नाम की चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि फरहान अख्तर ने साल 2006 में शाहरुख खान के साथ 'डॉन' और 20011 में 'डॉन 2' बनाई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म 'डॉन 3' साल 2005 में रिलीज होगी।